Circulars:- सैनिक स्कूल मन्दसौर ने जीता प्रथम स्थान     •     सैनिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया     •     सैनिक स्कूल में स्वच्छता अभियान का आयोजन     •     भारतीय जीवन मूल्यो के अनुरूप भैया - बहिनों में राष्ट्रीय चरित्र

Chairman message

  • Home
  • Pages
  • Chairman message
प्रकाश धनगर ( चेयरमैन )

Sainik School Mandsaur का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के भविष्य निर्माताओं को अनुशासन, उत्कृष्ट शिक्षा और राष्ट्रभक्ति के संस्कारों से सुसज्जित करना है। हमारा संकल्प है कि हम ऐसे युवाओं को तैयार करें जो न केवल अकादमिक दृष्टि से श्रेष्ठ हों, बल्कि शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बनकर देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें।

संस्थान में विद्यार्थियों को सीबीएसई आधारित आधुनिक शिक्षा, NCC प्रशिक्षण, खेलकूद, और नेतृत्व विकास के अवसर प्रदान किए जाते हैं। छात्रावास सुविधाओं के साथ ऐसा वातावरण निर्मित किया गया है जहाँ विद्यार्थी आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सहयोग की भावना को आत्मसात करते हैं।

हमारी आगामी योजनाओं में अत्याधुनिक खेल परिसर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशालाएँ, और रक्षा सेवाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण केंद्र शामिल हैं।
हम दृढ़ संकल्पित हैं कि अभिभावकों, समाज के श्रेष्ठीजनों और शिक्षाविदों के सहयोग से विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए जिससे वे भविष्य में देश के आदर्श नागरिक और सैनिक बनकर राष्ट्र का गौरव बढ़ाएँ।

प्रकाश धनगर ( चेयरमैन )

Sainik School Mandsur