Sainik School
Put your heart, mind, and soul into even your smallest acts. This is the secret of success. Swami Vivekananda
मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है, मानव जीवन व परमात्मा में अनुबंध है और वह यह कि, प्रभु ने मनुष्य को इस पृथ्वी रूपी बगीचे की देखभाल करने, इसे सुन्दर व उन्नत बनाने के लिए भेजा है हम विचार करें कि अभी तक हमने कोई उल्लेखनीय कार्य किया या अपने ज्ञान कर्म व व्यवहार से नवीन कीर्तिमान स्थापित किये है |
आज आवश्यकता है हम अपने जीवन में सेवा, सहयोग, स्नेह, समरसता, सहानुभूति व सच्चाई को पर्याप्त स्थान दें एवं यह सब संस्कार व अनुशासन से सिंचित शिक्षा से ही सम्भव है सरस्वती शिशु मंदिर इस दिशा में हमारा सार्थक व सफल प्रयास है |
Sainik School Mandsur
© 2025 Sainik School All Rights Reserved